एसपी ने जिलें से फरार चल रहे आठ बदमाशों पर रखा 20 से 25 हजार रुपए का इनाम,, पुलिस टीमें तलाश में जुटीं

एसपी ने जिलें से फरार चल रहे आठ बदमाशों पर रखा 20 से 25 हजार रुपए का इनाम,, पुलिस टीमें तलाश में जुटीं
हापुड़।
हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जिले में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 8 अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
एसपी ने बताया कि बदमाश अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के जल्लोपुर निवासी सोनित, मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी अनस और गुलमान, संभल के सराय तरीन निवासी अल्तमस, तिलहर के लालबाग सवार नगर निवासी आमिर शामिल हैं। इन सभी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। इसके अलावा हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के काठीखेड़ा निवासी विपिन, मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के खुशहाल नगर निवासी शहजाद और गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नानपुर निवासी पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
एसपी ने आम जनता से अपील की है कि इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।