News
एसपी ने चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर,एक निलम्बित
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
चैकिंग के दौरान लापरवाही बतरनें पर एसपी नीरज जादौन ने एक चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाईनहाजिर कर दिया,जबकि एक बाबू को निलम्बित किया। जिससे पुलिस महमें में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार को एसपी नीरज जादौन ने डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों की चैकिंग करवाई थी,जिसमें चैकिंग के दौरान साईलों प्रथम चौकी इंचार्ज सुरेशपाल सिंह, दो कांस्टेबिल भी ड्यूटी से नदारद मिले। बाबूगढ़ में भी दरोगा सत्यीवर ड्यूटी पर नहीं मिले। इसके अलावा पुलिस कार्यालय में कार्यरत चरित्र पंजिका लिपिक अवनेश कुमार तोमर को लापरवाही बतरनें पर निलंबित कर जांच सीओ सिटी को सौंपी हैं।
7 Comments