एसडीएम की अनोखी सजा: जमानत लेनें वालों को कोरोना से बचाव के लिए वितरित करनें होगों 200 लोगों को मॉस्क,एसडीएम , सीओ सिटी व कोतवाल ने लोगों को जागरूक कर वितरित किए मॉस्क
हापुड़। कोरोना से बचाव के लिए एसडीएम सदर ने अनोखी सजा देनें का फरमान सुनाया हैं। शांतिभंग के आरोप में जमानत लेनें वालें को सजा के तौर पर 200 मॉस्क लोगों को वितरित करनें होगें। शुक्रवार देर शाम एसडीएम सदर व सीओ सिटी ,कोतवाल ने रेलवें रोड़ पर लोगों को जागरूक कर मॉस्क वितरित किए।
जानकारी के अनुसार जनपद में कोरोना के मामलें धीरे धीरें बढ़ते ही जा रहे हैं। यूपी के हापुड़ के एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए पहल करते हुए शांतिभंग में जमानत लेनें आए आरोपी को आम जनता में कोरोना से बचाव के लिए 200 मॉस्क वितरित करनें होगें।
एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग साफ सफाई ,स्वास्थ्य व कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। उनकी इस पहल से लोगों में मॉस्क लगानें की प्रेरणा मिलेगी।
शुक्रवार देर शाम एसडीएम दिग्विजय सिंह,सीओ सिटी वैभव पांड़े व शहर कोतवाल सोमवार सिंह ने रेलवें रोड़,फ्री गंज रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों को कोरोना बचाव के प्रति जागरूक करते हुए मॉस्क वितरित किए।
8 Comments