एसएसवी कॉलेज के छात्र रहे और आकाशवाणी के उदघोषक ऋषि शर्मा
23 जनवरी को आईटीओ से 73 वें गणतन्त्र दिवस का सीधा प्रसारण,दिल्ली में कर रहे हैं हापुड़़ का नाम रोशन
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़़ के एस एस वी कालेज के छात्र रहे व आकाशवाणी के उदघोषक पिलखुवा निवासी ऋषि कुमार शर्मा
26 जनवरी को आईटीओ स 73 वें गणतन्त्र दिवस का प्रसारण करेगें। इससे पूर्व 23 जनवरी को वे परेड़
की पूर्वाभ्यास परेड प्रसारण राजपथ से करेगें। दिल्ली में ऋषि कुमार शर्मा हापुड़़ जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मौहल्ला मंडी निवासी आकाशवाणी के उदघोषक और हिंदी अकादमी दिल्ली के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा
सर्वोदय इंटर कॉलेज, राणा कॉलेज पिलखुवा और एस. एस.वी.पी.जी. कॉलेज हापुड़ के छात्र रहे हैं।
25 वर्षों से आकाशवाणी दिल्ली से कार्यक्रमों का निर्माण और उदघोषणा कर रहे हैं साथ ही क्षेत्र के युवाओं को आकशवाणी दिल्ली में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अवसर प्रदान कर युवाओं को आगे बढ़ाया है ऋषि शर्मा पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र से भी जुड़े रहे है।आकाशवाणी उदघोषक ऋषि शर्मा
73 वें गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को सीधा प्रसारण इस बार ITO से करेंगे और 23 जनवरी 2022 को 73 वें गणतन्त्र दिवस की पूर्वाभ्यास परेड प्रसारण राजपथ से करेंगे।
श्री ऋषि शर्मा ने गत वर्ष 72 वें गणतन्त्र दिवस की परेड का सीधा प्रसारण दरियागंज से करके क्षेत्र का सम्मान बढाया था। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर हैं।
4 Comments