एसएसवी कालेज में हुआ पौधारोपण , पौधों की अपने बच्चों की भांति देखभाल करनी चाहिए:विजय गर्ग
हापुड़-
दिल्ली रोड स्थित शहर के प्रसिद्घ एसएसवी इंटर कालेज में
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कालेज प्रबन्ध समिति अध्यक्ष
अशोक कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से
कालेज प्रांगण में पौधारोपण किया। साथ ही स्टूडेंट्स को पौधों की देखभाल
करने की शपथ दिलाई।
कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने पौधों के महत्व पर
प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए
पौधारोपण बहुत जरूरी है। पौधारोपण कर उसकी देखभाल बच्चों की भांति करनी
चाहिए। पेड़ पौधे वर्षा कराने में भी सहायक होने के साथ-साथ बड़ा होने पर
हमारा सहारा भी बनते है।
उन्होंने कहा कि सभी को पौधोरोपण कर पृथ्वी का श्रंृगार करना
चाहिए। पौधारोपण करने से गिरते भूगर्भ जल के स्तर में सुधार होगा। सभी को
अपने जन्म दिवस पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। प्रदेश सरकार ने वर्ष
2023-24 में प्रदेश में 35 करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित
किया है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने स्टूडेंट् को पौधों की
देखभाल करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एनसीसी के लेफ्टिनेंट डा.कपिल बिसला,वरिष्ठ प्रवक्ता
बीडी शर्मा,कृष्णपाल,सोमेन्द्र सिंह,अनिल टंडन,सुशील कुमार,भारत भूषण
वत्स आदि उपस्थित थे।