पानी में डूबनें से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
May 18, 2023
8 360 1 minute read
हापुड़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलपुर में एख छह वर्ष की बच्चा पानी से भरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। इससे परिजन में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक बालक अपने नाना के घर आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार क्षेेत्र के गांव अक्खापुर में रहने वाले रवि कुमार का छह वर्ष का पुत्र रोहन गत दिनों बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढोलपुर में रहने वाले अपने नाना राकेश कुमार के घर अपनी मां के साथ गया था।राकेश के घर पर आगामी दिनों में कोई कार्यक्रम आयोजित होना है। बताया गया है कि राकेश गांव के ही ईंट के भट्ठे पर पथवारी का काम करता है। रोजमर्रा की भांति बृहस्पतिवार को भी भट्ठे पर काम करने के लिए गया था। उसके साथ रोहन भी चला गया। खेल-खेल के दौरान रोहन अचानक वहां से लापता हो गया। काफी देर के बाद राकेश ने रोहन को तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इस दौरान जब उन्होंने नजदीक ही बने पानी से भरे गड्ढे में देखा तो रोहन पानी में डूबा हुआ मिला और उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे के शव को बाहर निकाला।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
8 Comments