एलायंस क्लब हापुड़ गौरव ने मनाया अधिष्ठापन समारोह,समाज सेवा के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही हैं – एडीजे छाया शर्मा
हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां श्री चंडी मंदिर रोड स्थित क्रिस्टल पैलेस में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने सुनीता शर्मा को अध्यक्ष,मधु गर्ग को सचिव,एवं दीपिका को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाकर हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि गत वर्ष की अध्यक्ष अनीता गुप्ता के कार्यों की भांति सुनीता शर्मा भी क्लब को ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।
मुख्य अतिथि संस्था की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा एलायंस क्लब सामाजिक सेवा के कार्यों में अप्रतिम योगदान दे रहा है।
विशिष्ट अतिथि ए. डी. जे.छाया शर्मा ने कहा एलायंस क्लब गौरव महिला शाखा समाज सेवा के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही है।शिक्षा,स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में जैसा सचिव ने अपनी रिपोर्ट में पढ़कर बताया उससे लगता है कि इनके कार्य अनुकरणीय एवं
प्रशंसनीय हैं।
विशिष्ट अतिथि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तन्वी सिंह ने कहा कि आज नारी ऑटो रिक्शा से लेकर वायुयान चला रहीं हैं।सागर की गहराई को नापने के अतिरिक्त अंतरिक्ष तक भेद डाला है।
मंच का संचालन करते हुए विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन डा अनिल बाजपेई ने कहा सीता जैसी साध्वी,सावित्री जैसी पतिव्रता,गार्गी और मैत्रेयी जैसी विदुषियों ने इस भूमि को अलंकृत किया था। इनका नाम लेते ही हमारा मस्तक गर्व से ऊंचा हो जाता है।
अनीता गुप्ता ने कहा कि वे अपने साथियों के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए कृतज्ञ हैं।
सुनीता शर्मा ने कहा कि वे इस वर्ष सेवा के कार्यों से क्लब को ऊंचाइयों प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर अर्चना कंसल, शालू गोयल,पूनम करनवाल, राखी शर्मा,सुषमा खन्ना,दीपिका सिंघल,दीपाली मित्तल,बीना वर्मा,डा सीमा सिंह,निशा जैन,नीना अग्रवाल,सीमा गोयल,उर्मिला शर्मा,पारुल अग्रवाल,आशा भटनागर, उपस्थित थे।