DelhiNewsUttar Pradesh
एमएसपी से ज्यादा दामो पर किसान बेच रहे गेहूं
दिल्ली मार्च-अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का असर अब गेहूं की कीमत पर दिखने लगा है। एक सप्ताह में यह 150 रुपये से 170 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगा हो गया है। गुरुवार को दिल्ली की आटा मिलों ने अच्छी क्वालिटी का गेहूं 2,450 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक कीमत पर खरीदा. पिछले साल भी फरवरी में अचानक तेज गर्मी के कारण गेहूं की फसल प्रभावित हुई थी और कुछ राज्यों में कीमतें 3,200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई थीं। हालांकि, कीमतों के इस साल अभी तक उस स्तर तक पहुंचने की संभावना नहीं है।
8 Comments