एनसीआर, राजस्थान, मथुरा में लूट ,चोरी करनें वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगनें से हुआ घायल,गिरफ्तार
हापुड़ (अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ थाने के टॉप-10, हिस्ट्रीशीटर अपराधी को घायलावस्था में गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से तंमचा व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई।
जानकारी के अनुसार धौलाना पुलिस ने शनिवार सुबह चैकिंग के दौरान गालन्द नहर पुल पर एक संदिग्ध कार को आते देखा,पुलिस को देख कार चालक फरार होनें लगा।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगनें से घायल हो गया। घायल बदमाश धौलाना के ग्राम देहरा निवासी समीर हैं। जो धौलाना थाने के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अन्तर्राज्यीय बदमाश है जिस पर जनपद हापुड़, गाजियाबाद, मथुरा एवं राजस्थान में चोरी/गंगस्टर एक्ट / आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है। बदमाश से तंमचा व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई।
11 Comments