DhaulanaNewsUttar Pradesh
एनटीपीसी 26 दिसम्बर से चलाएगा जिले में बेरोजगार लोगों के लिए प्रशिक्षण शिविर
धौलाना। एनटीपीसी परियोजना प्रभावित ने सामाजिक दायित्व कारपोरेट नीति के अन्तर्गत 26 दिसम्बर से क्षेत्रीय बेरोजगार युवकों के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मुहिम भी चलाई जाएगी। एनटीपीसी के महाप्रबंधे गम्पा ब्रह्माजी राव ने बताया कि सीएसआर नीति के अंतर्गत एनटीपीसी प्रभावित गांवों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है।
जिसको लेकर एनटीपीसी द्वारा समय-समय पर विभिन्न कल्याणकारी योजना चलाई जाती रही हैं। एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक शिवा प्रसाद ने बताया कि एनटीपीसी क्षेत्रीय बेरोजगार युवकों के लिये तीन माह तक निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है।
7 Comments