एडवोकेट से पिस्टल छीनने वाला गिरफ्तार ,पि स्टल बरामद
,हापुड़।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गत रविवार की रात में स्वर्ग आश्रम रोड पर एक अधिवक्ता के साथ मारपीट कर पिस्टल छीनने के मामले में एक नामजद आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से छीनी गई पिस्टल बरामद की हैै।
थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का दिवाकर शर्मा निवासी गांव अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर है। जबकि इसके साथी फरार है।
उन्होंने बताया कि गत रविवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए अधिवक्ता संदीप सिंह निवासी यमुनापुरम बुलंदशहर से आरोपी दिवाकर शर्मा, उसके भाई सोनू तथा कुछ अन्य युवकों से विवाद हो गया। विवाद में आरोपियों ने अधिवक्ता के साथ मारपीट की और उनकी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली। इस बारे में संदीप ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश मेें जुट गई थी।
7 Comments