एडवोकेट की बेटी व पत्रकार की भांजी ने बीसीए में किया कॉलेज
टाॅप ,दी शुभकामनाएं

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ के एडवोकेट की बेटी व पत्रकार की भांजी नीति त्यागी ने
बीसीए में कॉलेज टाॅप करनें पर टीचर्स व स्टूडेंट्स ने शुभकामनाएं दी हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला चमरी निवासी एडवोकेट रविंद्र त्यागी की पुत्री व अमर उजाला के सीनियर फोटोग्राफर शोभित त्यागी की भांजी नीति त्यागी ने जरोठी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में बीसीए की स्टूडेंट है।

नीति त्यागी ने बताया कि बीसीए में उसे 79 फीसदी अंक मिले हैं। नीति की उपलब्धि पर परिजनों समेत कॉलेज स्टॉफ ने बधाई दी है।

Exit mobile version