एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवी क्विक लगाकर और एटीएम बूथ के अंदर फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिखकर लाखों रूपए की ठगी करने वालें अन्तर्राज्यीय गैंग के दो साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद
एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवी क्विक लगाकर और एटीएम बूथ के अंदर फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिखकर लाखों रूपए की ठगी करने वालें अन्तर्राज्यीय गैंग के
दो साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में एटीएम की रेकी कर एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवी क्विक लगाकर और एटीएम बूथ के अंदर फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिखकर लाखों रूपए की ठगी करने वालें दो अन्तर्राज्यीय गैंग के दो साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ठग नोएडा निवासी फैजान हुसैन व प्रशांत उर्फ पुच्ची ने पूछताछ में बताया कि वे भोले-भाले लोगों से एटीएम बूथ के अन्दर हेल्पलाइन नम्बर लिखकर, एटीएम मशीन के एटीएम कार्ड स्लॉट में FEVI KWIK लगा देते हैं जैसे ही एटीएम बूथ में पीडित व्यक्ति पैसे निकालने के लिये एटीएम कार्ड लगाकर पैसे निकालने के लिये गोपनीय पिन डालता है एटीएम बूथ में पहले से ही हम दोनो में से कभी प्रशान्त और कभी फैजान हुसैन पीडित व्यक्ति के पीछे खड़े होकर गोपनीय पिन देख लेता है और फिर जैसे ही पीडित व्यक्ति एटीएम कार्ड मशीन से बाहर निकालने की कोशिश करता है FEVI KWIK की वजह से फंस जाता है, पौडित व्यक्ति परेशान होकर एटीएम मशीन के ऊपर लिखे हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर पर काल करता है जोकि हमारे द्वारा ही नार्कर से कागज पर लिखकर चिपकाया जाता है फिर हम दोनो में से एक व्यक्ति एटीएन नशीन से थोडी दूरी पर खड़ा होता है जी हेल्पलाइन पर लिखे उक्त नम्बर को आपरेट करता है और पीडित व्यक्ति को यह कहकर विश्वास में ले लेते हैं कि जापका एटीएम कार्ड टेक्नीकल कर्मचारी द्वारा निकाला जायेगा तब आपको बैंक में बुलाकर एटीएम कार्ड दे दिया जायेगा। पीडित व्यक्ति के एटीएम बूथ से निकलते ही हम लोग एटीएम कार्ड को प्लास से बाहर निकालकर किसी अन्य एटीएम मशीन से उक एटीएम कार्ड से धनराशि की निकासी कर लेते हैं। और विवास दिलवाने के लिये एक संबन्धित बैंक की फर्जी कूटरचित रसीद हमसे बरामद मोबाइलों से तैयार कर उनके मोबाइल नम्बर भेज देते हैं इसी प्रकार हम लोगों ने हापुड में भी घटना की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग किराये पर गाडी लेकर व अपनी स्कूटी या अन्य किसी वाहन से दिल्ली से निकलते हैं और अलग-अलग शहरों में घूम फिरकर देश के हजारों लोगों के साथ इस प्रकार की घटनाएं कारित करते हुए लाखों रुपये ठगी की जा चुकी है।