हापुड़।आज एटमॉस हॉस्पिटल,, मैं निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से ऊपर व्यक्तियों, महिलाओ व बुजुर्गो ने परामर्श प्राप्त कर अपनी जांच करवाई, जिसमे मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र सिंह एमबीबीएस एमडी (साइकिएट्री), डॉ प्रियंक अग्रवाल एमबीबीएस एमएस ( ऑर्थोपेडिक्स, सीनियर सर्जन), डॉ तुषार त्यागी, धर्मेंद्र गोस्वामी, अर्पित चौधरी, सुमित अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा, कैंप में ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन पल्स, बी.एम.डी कि भी मुफ्त जांच की गई, हापुड़ मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक, रेलवे रोड के संचालक रोहित डंग व वरिष्ठ समाज सेवी व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला कोषाध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से कहा कि जनसेवा वह स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना ही उनका उद्देश्य है व वह मंगलवार 23 अप्रैल को गोपाल वाटिका के सामने रेलवे रोड पर डीआर वेंकटेश कुमार एम डी, एम एस, डीएनबी यूरोलॉजी ( यथार्थ हॉस्पिटल) का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।