एचपीडीए सहित जिला स्तर के अधिकारियों के 1.91 करोड़ रुपये से बनेंगे आवास, योजना तैयार 

एचपीडीए सहित जिला स्तर के अधिकारियों के 1.91 करोड़ रुपये से बनेंगे आवास, योजना तैयार
हापुड़। आनंद विहार में जल्द ही जिला स्तरीय अधिकारियों के आवास का निर्माण होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग 1.91 करोड़ रुपये के टेंडर जारी करेगा। अभी तक जिले के कई जिला स्तरीय अधिकारी अस्थाई आवासों में रह रहे हैं।
हापुड़ के जिला बनने के बाद से ही जिला स्तर के कार्यालयों से लेकर अधिकारियों के आवास के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू हुआ था। हापुड़ को जिला बने 13 साल हो चुके हैं। वर्तमान में जिला कलक्ट्रेट, विकास भवन, एसपी कार्यालय,
बीएसए, डीआईएएस, रजिस्ट्री,
जिला पंचायत भवन, सेल्स टैक्स
विभाग सहित कई अन्य कार्यालयों बन चुके हैं।
वहीं अधिकारियों में डीएम आवास आनंद विहार योजना में बन चुका है, जिसमें फिलहाल एडीएम रहते हैं। एचपीडीए के अधिकारियों के आवास भी वहीं बन चुके हैं। एसपी आवास के लिए आनंद विहार योजना में कवायद चल रही है। अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को अभी भी अपने स्थाई आवासों की दरकार है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग छह जिला स्तरीय अधिकारियों के आवासों का निर्माण
करेगा। इसके लिए शासन से 1.91 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
आनंद विहार में इन आवासों का निर्माण जल्द शुरू होगा। शासन से मिल चुका है बजट : प्राधिकरण ने आनंद विहार योजना में ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा था। जिसके बाद करीब आठ करोड़ रुपये से अधिकारियों के आवास के लिए भूखंड खरीदे थे। पिछले काफी समय से इस भूमि पर आवास के निर्माण के लिए शासन से बजट की मांग की जा रही थी। अब शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को छह आवासों के निर्माण के लिए किस्त के रूप में यह धनराशि जारी की गई है।
Exit mobile version