एचपीडीए ने हापुड़ क्षेत्र में की51 हजार वर्ग मीटर पर की जा रही अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त

हापुड़।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वाराजनपद में चार मामलों में 51 हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से की जा रही अवैध
प्लाटिंग ध्वस्त कराई । जिससे कालोनाइजरों में हडक़ंप मचा हुआ है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस डा.नितिन
गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण की टीम ने ग्राम जरौठी में अजय चौधरी व वेदपाल सिंह की 12500 वर्ग मीटर, ग्राम दोयमी धनौरा रोड पर जयप्रकाश, सतेंद्र व अशोक की 15000 वर्ग मीटर, ग्राम दोयमी धनौरा रोड पर धर्मपाल की 21000 वर्ग मीटर, काली नदी के पास एनएच-नौ पर बाबूगढ़ छावनी में हार्षित बाना की 2500 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। दोनों स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था।

इस मौकें पर प्राधिकरण के अवर अभियंता वीरेश राना एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।

प्राधिकरण के सचिव प्रदीप सिंह ने अवैध निर्माणकत्र्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वह
अवैध निर्माण रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करायें। अन्य
प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ कठोर
कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version