एचपीडीए ने बिस्मिल्लाह सहित तीन निर्माणाधीन ढाबों व पांच दुकानों में लगाई सील,मचा हड़कंप
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बाबूगढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन ढाबों व पांच दुकानों को सील किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता पीके शर्मा व मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह की मौजूदगी में नया एन0एच0-09, वाईपास हापुड 3 निर्माणाधीन ढाबों को सीलिंग की कार्यवाही की गयी ।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि गुड्डू चौधरी द्वारा ग्राम चकसैनपुर उर्फ बाबूगढ, नया वाईपास, गढ़ दिल्ली रोड हापुड़ पर व्यवसायिक प्रयोग हेतु निर्माणाधीन भवन, बुन्दू खाँ द्वारा नया एन0एच0-09, बाबूगढ, उत्तर की तरफ बिस्मिल्लाह दावा में निर्माणाधीन टीन शेड को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी।
उन्होंने बताया कि अजय कुमार द्वारा नया बाईपास कुचेसर रोड चौपला पर निर्मित पाँच दुकानों की सील क्षतिग्रस्त होने पर पुनः सील किये जाने के साथ इनके द्वारा दुकानों के साथ बनाई गयी झिलमिल टूरिस्ट ढावा को भी सील किया गया है।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी०के० जैन, अवर अभियन्ता नीरज शर्मा व अंगद सिंह व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि अवैध निर्माणकर्ताओं वह अवैध कालोनी , विकास , निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही की जायेगी।
5 Comments