एचपीडीए के फ्लैट्स में अनियमितताओं का आरोप,वीसी से की शिकायत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रीत विहार में बनाएं गए फ्लैट्स में अनियमितताओं और मूलभूत सुविधाओं के अभाव का आरोप लगाते हुए आंवटियों ने वीसी से समाधान की मांग की।
जानकारी के अनुसार एचपीडीए द्वारा निर्मित प्रीत विहार फेस 2 मे फ्लेट्स मे अनियमिताये सफाई, पानी, स्ट्रीट लाइट, खम्बो से तार और लाइट और ट्रांसफार्मर चोरी होना व असामाजिक तत्वों का आना जाना व प्राधिकरण की सम्पति को क्षति पहुंचाना आदि का आरोप आंवटियों ने लगाया हैं।
समाजसेवी आर के शर्मा ने बताया कि आज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा सभी आवंटियो को रहने का पूरा अवसर दिया जा रहा है ,लेकिन विभाग के कुछ कर्मचारियों या ठेकेदारों के अशोभनीय व्यवहार के कारण निवेशक काफ़ी निराश हो गए है। इसलिए उपाध्यक्ष से निवेदन है की उपरोक्त समस्याओ पर गहन विचार करके, प्राधिकरण के द्वारा निवेश करे गए इस स्वर्णिम अवसर का लाभ जनता को दे।
6 Comments