एचपीडीए की योजनाओं में आवंटियों को बसाने को चलेगी अभियान:वीसी-आवंटियों को बसने में आ रही समस्याओं का निराकरण करने के दिये निर्देश
हापुड़़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण की आनंद व प्रीत विहार आवासीय कालोनी में स्थित विश्रिन्न श्रेणी के भवनों का निरीक्षण किया। वहां आवंटियों की समस्याएं सुनकर निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ आवंटियों को बसाने लिए प्राधिकरण द्वारा अभियान चलाया जायेगा। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को वीसी अर्चना वर्मा ने प्राधिकरण की प्रीत विहार व आनंद विहार आवासीय कालोनी में स्थित विभिन्न श्रेणियों के भवन का निरीक्षण किया। साथ ही वहां रहने वाले आवंटियों से उनकी समस्याएं भी सुनकर निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वीसी द्वारा अभियंत्रण एवं सम्पत्ति अनुभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया,कि वह आवंटियों को नियमानुसार रजिस्ट्री कराकर भवनों का कब्जा देकर शीघ्र बसने को प्रेरित करें।
8 Comments