एचपीडीए की टीम ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया
हापुड़। (ehapuruday.com) हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) की टीम ने तहसील चौपले के पास गढ़ रोड पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रविवार को रुकवा दिया। टीम ने अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ चालान काटने की भी कार्रवाई की।
एचपीडीए अवैध निर्माण कार्य करने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए है। फिर भी हापुड़ शहर में चोरी छिपे अवैध निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। रविवार को एचपीडीए की टीम को तहसील चौपले के पास गढ़ रोड पर अवैध रूप से रविवार को दुकानों के निर्माण होने की सूचना मिली। एचपीडीए की टीम दोपहर को मौके पर पहुंची। टीम को मौके पर लिंटर डालने के लिए मशीन लगी हुई, सड़क पर रोड़ी, बदरपुर, सीमेंट आदि सामान पड़ा हुआ मिला। टीम ने जानकारी हासिल करते हुए तत्काल मौके पर निर्माण कार्य रुकवा दिया। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
एचपीडीए के ओएसडी दिनेश कुमार ने बताया कि हाजी हामिद द्वारा गढ़ रोड अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा था। टीम ने अवैध निर्माण को रुकवाते हुए चालान काटने की कार्रवाई की। जबकि पूर्व में भी एचपीडीए नोटिस जारी कर चुका है। टीम में अवर अभियंता वीरेश राणा, राकेश तोमर, सुपरवाइजर राजू आदि रहे।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
8 Comments