एक ही परिवार में तीन दिन में तीन सदस्यों की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम, पत्नी के गम में पति ने भी छोड़ी दुनिया
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक टीचर के परिवार में तीन दिन में माता पिता व चाची की मौत होनें से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।पत्नी के गम में एक दिन बाद पति ने भी दुनिया छोड़ कर चले गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के कलेक्टर गंज निवासी दीपक कक्कड़ गुलावठी में बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर है। दो दिन पूर्व शनिवार को उनकी माता का निधन हो गया था तथा रविवार को उनकी चाची का निधन हो गया था।
सोमवार को दोनों की अरिष्टी का कार्यक्रम कलेक्टर गंज गुरूद्वारा में था,इसी बीच आज दोपहर को अपनी पत्नी के गम में दीपक के पिता का भी निधन हो गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हैं।परिचितों व मौहल्लेवासियों ने पीड़ित परिवार को सात्वना देते हुए मृत सदस्यों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
15 Comments