fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNewsUttar Pradesh

एक साल में जनपद में दिल में छेद से पीड़ित 13 बच्चों का हुआ सफल आपरेशन, सभी स्वस्थ

हापुड़। जनपद हापुड़ में दिल में छेद से ग्रसित 13 बच्चों को ऑपरेशन के बाद नई जिंदगी मिली है। आरबीएसके टीम ने सभी बच्चों को चिंहित किया था। जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों का निःशुल्क उपचार कराया।

दिल में छेद से ग्रसित बच्चों को चिंहित करने का कार्य आरबीएसके टीम करती है। जिसके लिए टीम जिले के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर संपर्क करती है, जो बच्चे दिल के छेद की बीमारी से पीडि़त मिलते हैं उनका उपचार कराया जाता है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम ने दिल में छेद की बीमारी से पीडि़त 13 बच्चों को चिंहित किया है। चिंहित होने के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कराई गई। जिसके बाद बच्चों का इलाज कराया गया। अस्पतालों में ऑपरेशन के बाद बच्चों को नई जिन्दगी मिली है।

नोएडा और अलीगढ़ में कराया इलाज

दिल में छेद वाले सभी बच्चों का निःशुल्क उपचार नोएडा और अलीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में कराया गया है।

सीएमओ डॉ0 सुनील त्यागी ने बताया कि दिल में छेद से ग्रसित बच्चों को आरबीएसके टीम द्वारा चिंहित कर बेहतर उपचार कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष में 13 बच्चों का जिले में ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद बच्चे स्वस्थ हैं।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

9 Comments

  1. Pingback: Racial segregation
  2. Pingback: fortnite hacks
  3. Pingback: Herbalife
  4. Pingback: go to the website
  5. Pingback: live cams

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page