fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

एक दौड़ देश के नाम आयोजित, विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में खेल चेतना मेले का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत 13 खेल (बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन ,जूडो, वॉलीबॉल ,कराटे , टेबल टेनिस, योग ,एथलेटिक्स फुटबॉल ,रस्सी-कूद, शतरंज ,खो-खो ) जनपद के विभिन्न संस्थाओं में संपन्न हुए ।

.इन सभी खेलों में लगभग 1500 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस खेल चेतना मेले का समापन राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सद्भावना दौड़ एक दौड़ देश के नाम. तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर संपन्न किया गया ।

. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश टांक मा० क्षेत्र संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भूपेंद्र जिला संघचालक आर एस एस, डॉ विकास अग्रवाल प्रदेश मंत्री क्रीड़ा भारती व क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विशाल मित्तल प्रांत अध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार नेशनल शूटर, डॉ० सुदर्शन त्यागी विभाग संयोजक पंकज अग्रवाल जिला अध्यक्ष, डॉ सुरभि गर्ग शुभम हॉस्पिटल , वैभव गर्ग ,नीरज अग्रवाल, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व झंडा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

. डॉ विकास अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में क्रीड़ा भारती के बारे में बताते हुए कहा कि खेल खिलाड़ियों को समर्पित क्रीड़ा भारती निस्वार्थ भाव से समाज के सहयोग से उन खेल प्रतिभाओं को उभारने और निखारने का प्रयास कर रही है जो साधनों की कमी से आगे नहीं बढ़ पाते हैं. मेजर ध्यानचंद के जीवन की प्रेरक घटनाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार मेजर ध्यानचंद की लगन पर लक्ष्य के प्रति समर्पण ने उन्हें हॉकी का जादूगर बनाया ।उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन के भी प्रेरणास्पद प्रसंगों का वर्णन किया .उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यह भारत जागो दौड़ कोई प्रतियोगिता नहीं है हमें इसमें सभी को साथ लेकर दौड़ना है, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हमारे कारण किसी को असुविधा न हो । क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टांक ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेलों में रुचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत करता हूं. खेलों में रुचि हो तो स्वास्थ्य संभावित रूप से ही उत्तम रहता है. खेल में उचित स्थान प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास आवश्यक है, उन्होंन समझाया कि पत्थर टूटता तो आखरी चोट पर है लेकिन प्रत्येक चोट उसके अंदर कुछ न कुछ परिवर्तन अवश्य करती है इस बात को ध्यान में रखकर हमें निरंतर अभ्यास करना चाहिए ।अभ्यास का एक छोटा कदम भी निरर्थक नहीं है . उन्होंने कहा कि हम यह संकल्प लें इसमें प्रतिदिन कुछ न कुछ दूरी अवश्य दौड़ना है। उन्होंने बताया कि सरकार फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं , इनसे पता चलता है कि हमारी वर्तमान भारत सरकार भी खेलों के प्रति गंभीर है . कार्यक्रम में सबसे अधिक प्रतिभागी पर प्रथम स्थान इंडस ग्लोबल पब्लिक स्कूल कुचेसर रोड चौपला , द्वितीय स्थान श्री मती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, तृतीय स्थान एल एन पब्लिक स्कूल का रहा.।

.कार्यक्रम संयोजक कनक गुप्ता अमित सिंघल सुंदर संचालन किया मनप्रीत खैरा, सुबोध त्यागी, दीपांशु गर्ग 13 खेलो के पुरस्कार वितरित कराए ।

कार्यक्रम में महेंद्र ,प्रवीण ,बृजेश कुमार, मुकेश शर्मा , आशीष गर्ग,वंदना सिंहल , ज्योति सक्सेना ,क्षमा ,निशा त्यागी, मनोज अग्रवाल, शरद, अंकुर बजरंग, पराग मित्तल ,विशाखा, भानवी, सौम्या ,सलोनी ,दित्या, रोहन आर्य, सचिन कौशिक, कन्हैया मित्तल , गजेंद्र जी, मयूर , मुदित मोहन भारत विकास परिषद युवा शक्ति, अनुज गोयल भारत विकास परिषद माधव, सचिन, आशीष भारत विकास परिषद सर्जन का विशेष सहयोग रहा।

प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल ने कार्यक्रम संयोजक, सभी खेल प्रभारी और सभी सहयोगी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया कोई भी कार्यक्रम बिना समाज के सहयोग से संपन्न होना संभव नहीं है साथ ही सभी प्रतिभागी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page