एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन,जल बर्बाद ना करनें की दिलाई शपथ
हापुड़।
हापुड़ के गांव वझीलपुर में भूमि संरक्षण विभाग हापुड़ द्वारा माइक्रो वाटर शेड विकास घटक- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने भाग लिया।
गांव वझीलपुर की कार्यशाला में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने ग्रामीणों को जल बचाने की शपथ दिलवाई कि आज के बाद समरसेबल द्वारा पानी की बर्बादी नहीं करेंगे ।
भूमि संरक्षण अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में ही संरक्षित करें,ताकि आने वाली पीढ़ियों को पीने के पानी की कोई समस्या ना हो।
डॉ अभिनव कुमार ने उन्नतशील प्रजातियां एवं फसल चक्र की जानकारी किसानों को दी ।कार्यशाला में हौसला प्रसाद, विनोद कुमार, शशि शर्मा , गिरिराज, राधेश्याम यादव, डाoअरुण कुमार भूषण त्यागी, रोहित कुमार , महिला किसान सारिका त्यागी आदि उपस्थित रहे।
5 Comments