एएसपी राजकुमार अग्रवाल को मिला सेलेक्शन ग्रेड प्रमोशन, मां व पत्नी ने एक स्टार लगा कर दी प्रोन्नति की बंधाई

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

जनपद में तैनात एएसपी राजकुमार अग्रवाल को शासन ने
सेलेक्शन ग्रेड प्रमोशन दिया है। जिस पर एसपी सहित शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।

हापुड़ एएसपी राज कुमार वर्ष 1999 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं जिन्होंने झाँसी जनपद में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में प्रथम नियुक्ति के उपरांत जनपद जालौन,बरेली व लखनऊ में क्षेत्राधिकारी के रूप में कार्य किया, मुख्य मंत्री सुरक्षा,राजकीय रेलवे पुलिस एवं पीएसी में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन सेवाये दी।जनपद कानपुर नगर में एस पी सिटी व बरेली में एस पी ग्रामीण के रूप में भी लंबे समय तक नियुक्त रहे ।सरकार ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के कारण उन्हें सेलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति दी है ।उनकी माँ श्रीमती कमला देवी अग्रवाल व पत्नी श्रीमती मधुरिमा अग्रवाल ने उनके कंधे पर एक स्टार लगा कर प्रोन्नति की बधाई दी ।

Exit mobile version