News
उपभोक्ताओं ने की एसडीओ से बतनमीजी , अस्पताल में भर्ती
हापुड़। ट्रांसफार्मर ठीक ना होनें से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने फोन पर एसडीओ से बतनमीजी की, जिससे एसडीओ बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गए। मामलें की तहरीर थाने में दी गई है।
विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय पटना मुरादपुर हापुड़ में तैनात देवेन्द्र कुमार उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल 2024 को विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड से जुड़ा एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे लगभग शाम पांच बजे बदल दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दो लोगों पर फोन करके अभद्रता करने और – गाली गलौच की, जिससे वे मानसिक तनाव में आकर बीमार हो गया है। मामले की तररीर थानें में दी गई है।