उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठाकुरई गुट के शिक्षकों की हुई बैठक, शिक्षकों की समस्यायों पर हुई चर्चा
हापुड़ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठाकुरई गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र त्यागी ने हापुड़ शहर के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्यो की सेवा शर्तों, पूर्व की उपलब्धियां तथा उनके मान सम्मान पर कुठाराघात कर रही है ।
डाक्टर त्यागी हापुड़ में
जनपदीय पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में कारपोरेट जगत के दबाव में हमारी सेवा शर्तों की रखवाली करने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को समाप्त करके शिक्षकों के साथ छल किया है चयन बोर्ड अधिनियमसे धारा 21 ,18 एवं 12 के प्रावधान समाप्त करके प्रबंधकों को शिक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की खुली छूट प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि अपनी सेवा शर्तें ,वेतन भत्ते पूर्व की उपलब्धियां तथा जन शिक्षा व्यवस्था को बचाना चाहते हो तो निर्णायक संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर यादव एवं जिला मंत्री मदनलाल तथा कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिक्षकों से एकजुट होकर अपने अस्तित्व की रक्षा करने की अपील की ।
बैठक में राजेश्वर सिंह , कुलवंत कुमार आनंद , मयंक शुक्ला , कृष्ण पाल सिंह धर्मेंद्र प्रताप, अखिलेश कुमार यादव, मनोज सिंह, श्रीमती नीलिमा वर्मा, डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा, राजमणि यादव प्रभात सिंह, संजीव शर्मा, सुशील कुमार, वंदना लौहरे, प्रमोद त्यागी आदि मौजूद थे।