उघमियों को परेशान ना करें पुलिस,दुकानदारों पर दर्ज मुकदमें हो वापस -व्यापार मंडल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
प्रमुख उघमी अमन गुप्ता ने कहा कि पुलिस उघोग चलानें में व्यापारियों की मदद करें,उनका उत्पीड़न बंद होना चाहिए। साथ ही कोरोना काल में दुकानदारों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेना चाहिए।
अमन गुप्ता यहां व्यापारियों व पुलिस अधिकारियों की एक बैठक में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारी बहुत शांतिप्रिय हैं। वह हमेशा अधिकारियों को हर काम में सहयोग करता हैं। अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि वे उनका सहयोग व सुरक्षा करें।
व्यापारी नेता बिजेन्द्र पंसारी, पुरूषोत्तम अग्रवाल ,रविन्द्र अग्रवाल ,कपिल एसएम,सुनील जैन,सुमित कंसल ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस का व्यवहार व्यापारियों के साथ ठीक नहीं है। पुलिस मोबाइल से फोटो खींच उत्पीड़न करती हैं।दुकानदारों पर कोरोना काल में दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं।
एसपी नीरज जादौन व एएसपी सर्वेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस व्यापारियों के साथ हैं। व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होनें दिया जायेगा। दुकानदार कोविड नियमों का पालन करें और सड़कों पर अतिक्रमण ना करें।
4 Comments