ई- रिक्शा में बैठकर लोगों के बैग से सामान चोरी करने वालें गैंग का खुलासा, एक महिला सहित तीन सदस्य गिरफ्तार,70 हजार नगदी व जेवरात बरामद

ई- रिक्शा में बैठकर लोगों के बैग से सामान चोरी करने वालें गैंग का खुलासा, एक महिला सहित तीन सदस्य गिरफ्तार,70 हजार नगदी व जेवरात बरामद
, हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में ई- रिक्शा में बैठकर लोगों के बैग से सामान चोरी करने वालें गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 70 हजार रुपए नगदी व लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा में बैठकर रेंकी कर यात्रियों के सामान चोरी करने की घटनाओं की सूचना पर पुलिस ने भी रेंकी कर गैंग के तीन सदस्यों
हापुड़ के हैदरनगर निवासी रिंकू ,
आसिफ व राजेश निवासी श्रीमती नानू को मोदीनगर रोड मोर्चरी वाले टी प्वाईंट से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों से घटना के 70 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान बरामद किया गया।