ईद की नमाज को लेकर एएसपी ने ईदगाह का किया निरीक्षण

हापुड़ :17 जून को ईदुल अजहा ( बकरा ईद) की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार की शाम ईद की नमाज को देखते हुए हापुड़ शहर की ईदगाह का निरीक्षण करने पहुंचे हापुड़ एएसपी राजकुमार अग्रवाल तथा सीओ सिटी वरुण मिश्रा सहित नगर कोतवाली इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने मुस्लिम धर्म गुरुओ तथा ईदगाह कमेटी के लोगों के साथ वार्तालाप कर ईद की नमाज को लेकर तैयारियां का जायजा लिया।

इस मौके पर नायब शहर काजी मौलवी असअद, ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर नजमुद्दीन हवारी, यूनुस अब्बासी, शाहिद मंसूरी, बाबुद्दीन ,सलाउद्दीन , अयूब सभासद अन्य ईदगाह पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version