ईटों से भरी टैक्टर ट्राली पलटनें की चपेट में आनें से युवक की मौत
हापुड़ । थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
खेतों से ईंट भरकर लाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गढ़ के मानकचौक निवासी किसान विजय सिंह ने गांव के जंगल में अपने खेतों पर ईंटों से चहारदीवारी कराई थी। चहारदीवारी ढहनें पर विजय सिंह का पुत्र अंकित अपने एक साथी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेतों पर पहुंच गया। जहां से दोनों पुरानी ईंटों को ट्रॉली में भरकर घर की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अंकित ट्रैक्टर-ट्राली के बीच फंस गया। उसके साथ मौजूद युवक ने शोर मचाया, तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने अंकित को ट्रैक्टर-ट्राली के बीच से निकालने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, जिसके बाद परिजन व ग्रामीण उसे लेकर चिकित्सक के यहां पहुंचे, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया।
8 Comments