HapurNewsUttar Pradesh
इन्फ्लुएंजा वायरस से मिलते जुलते लक्षण वाले मरीजों की अस्पतालों में भरमार
संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से
हापुड़। जनपद के अस्पतालों में वायरल बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इन्फ्लुएंजा वायरस से मिलते जुलते लक्षण वाले मरीजों की भरमार है। अस्पतालों में वायरस से मिलते जुलते लक्षणों वाले मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें चिकित्सक टिप्स दे रहे हैं।
गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़ में शनिवार को इलाज के लिए मरीजों की कतारें लग गईं। पर्ची बनवाने के लिए आपाधापी मच गई। इनमें सर्वाधिक मरीज बुखार, नजला, जुकाम, खांसी के उपचार के लिए पहुंचे। इन दिनों इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा बढ़ गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। वायरस के लक्षण से मिलते जुलते लक्षणों के मरीजों की भरमार है।
7 Comments