इनर व्हील क्लब आफ हापुड संगिनी की महिला पदाधिकारियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस ,राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुऐ अपने आवास या प्रतिष्ठान पर अवश्य लगाना चाहिए – रत्नम सिहंल चौकड़ायत

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब आफ हापुड संगिनी के द्वारा रेलवे पार्क, हापुड पर बडे हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण का कार्यकम किया गया, जिसमे सभी सदस्यों ने अपने राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुऐ देश को स्वतंत्र कराने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले सभी स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया।

क्लब अध्यक्ष रत्नम सिहंल चौकड़ायत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुऐ अपने आवास या प्रतिष्ठान पर अवश्य लगाना चाहिए।

क्लब अध्यक्ष ने सभी देशवासियों से अपील करते हुऐ बताया कि स्वतंत्रता दिवस बीत जाने के बाद हमे अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ उचित स्थान पर रखना चाहिए।

इस अवसर पर क्लब सचिव अल्का गोयल, सलोनी गोयल, रेनू मांगलिक, आस्था सिहंल व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।।

Exit mobile version