इक्वल प्लेस के माध्यम से न्याय संहिता में महिला सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर महिलाओं को किया जागरूक
हापुड़ ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देश में
इक्वल प्लेस के माध्यम से न्याय संहिता में महिला सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर महिलाओं को किया जागरूक किया गया ।
सेंटर मैनेजर सोनिया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्पलाइन नंबर और वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली समस्त सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि वह आत्मनिर्भर बने और आप अपनी आत्मसम्मान की रक्षा करें और अपने अधिकारों का उपयोग करें ।
उन्होंने इक्वल प्लेस के माध्यम से न्याय संहिता में महिला सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण घटकों पर जागरूकता अभियान चलाया और पैंपलेट देकर जागरूक किया गया । इस अवसर पर टीम द्वारा महिलाओं के हित में बातचीत की गई
इस मौके पर काउंसलर रविता चौहान, वंदना, रजनी आदि मौजूद थी।