इंतजार खत्म,कल शुक्रवार को नये मतदाता प्रथम बार करेंगे मतदान, जनपद में 14328 नये मतदाता मतदान करने को उत्साहित
हापुड़।
लोकसभा चुनाव 2024 में कल 26 अप्रैल को जिले की तीनों विधान सभा में वोट डाले जायेंगे। नये मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है। जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्र में 14328 मतदाता प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कई बार अभियान चलाकर नये वोटरों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये,उनके पहचान पत्र बनाये गये। पहचान पत्रों का बीएलओ द्वारा घर घर जाकर वितरण किया गया। कल 26 अप्रैल शुक्रवार को जिले की हापुड़ सदर,धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर सीट पर मतदान होगा। जिसमें 14328 मतदाता प्रथम बार अपने मत का प्रयोग कर लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में अहम भूमिका निभायेंगे।
जिसमें 1152662 मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर मेरठ हापुड़,अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर व गाजियाबाद धौलाना सीट पर अपना चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
विधान सभा कुल मतदाता
धौलाना 421430
हापुड़ 378767
गढ़मुक्तेश्वर 352465
योग – 1152662