News
आवेश कुमार की हापुड़ नगर पालिका में मुख्य खाध व सफाई निरीक्षक पद पर हुई तैनात
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शासन ने आखिरकार दो साल बाद हापुड़ नगर पालिका में मुख्य खाध व सफाई निरीक्षक पर आवेश कुमार की स्थाई तैनाती की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका परिषद में विगत् लगभग दो साल से तत्कालीन
मुख्य खाध व सफाई निरीक्षक राजेश यादव के बरेली तबादले के बाद इंस्पेक्टर राजकुमार अस्थायी रुप से कार्य देख रहे थे।
शासन ने सम्भल में तैनात आवेश कुमार की हापुड़ नगर पालिका में मुख्य खाध व सफाई निरीक्षक पद पर स्थायी तैनाती की हैं।