हापुड़ (अमित मुन्ना)।
खेतों में आवारा पशुओं द्वारा किए जा रहे नुकसान व गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकत्ता डीएम को ज्ञॉपन सौंप कार्यवाही की मांग करेगें।
रविवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मीटिंग आरिफपुर मडैया में अमरपाल सिंह के आवास पर हुई। पंचायत की अध्यक्षता डा०. जितेन्द्र प्रधान ने की तथा संचालन जिला महासचिव प्रवेश हूण ने किया।
जिला अध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि गन्ना भुगतान व खेतों में आवारा पशुओ के द्वारा किसानों की फसलो पर हो रहे नुकसान के बारे में डीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
इस मौकें पर जिला महासचिव प्रवेश हूण ने सैकडो युवाओं को संगठन की सदस्यता दिलाई। तथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की का विस्तार किया।
इस मौकें पर डॉ० जितेन्द्र ,प्रधान पिंकू गुर्जर, शिवा हूर्ण , अंकित हूण
प्रवेश हूण , आकाश , प्रशान्त गुर्जर,
शैकी गुर्जर, हर्षित , रूपराम सिंह आदि मौजूद थे।