आर्य कन्या पाठशाला में अब पता चलने दो सीजन-2 का कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं से माहवारी विषय पर खुलकर की चर्चा
हापुड़। राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के तत्वावधान में शुक्रवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में अब पता चलने दो सीजन-2 का कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं से माहवारी विषय पर खुलकर चर्चा की गई।
हापुड़ के आर्य कन्या पाठशाला इन्टर कॉलेज में अब पता चलने दो सीजन २ का कार्यक्रम राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के द्वारा संपन्न हुआ।
अमेरिका में महावारी फिल्म पर ऑस्कर जीतनें वाली सुमन ऑस्कर ने बताया कि माहवारी के विषय पर आज भी समाज में कोई खुल कर सामने बात नहीं करता है । खुद हम महिलाएं भी इस पर बात करना पसंद नहीं करते हैं।और जानकारी के आभाव के कारण हम बहुत सी बीमारियों को न्योता देते हैं और जिसके चलते मौत हो सकती है।
उन्होंने कहा कि अब समय है इस चुप्पी को तोड़ने का और ये बताने का
की माहवारी होना कोई अभिशाप नहीं है बल्कि अगर माहवारी ना हो तो परेशानी होती है ।
इस मौकें पर कॉलेज प्रधानाचार्य अर्चना गौतम ने भी महावारी के संबंध में छात्राओं से चर्चा की।
5 Comments