आर्य कन्या डिग्री कालेज में अंग्रेजी विभाग में आयोजित हूई सेमीनार,छात्राओं को सफलता के सूत्र परिश्रम एवं समर्पण को दिया-डॉ. अरूणा शर्मा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड में अंग्रेजी विभाग के एथोस सोसायटी के तत्वाधान में सेमिनार सप्ताह के सातवें दिन कुछ कोमल ने
20th century British Poetry शीर्षक के तहत W.B veals पर चाइन्ट प्रेजेन्टेशन दिया। वहीं कुछ इमरन ने T.S Eliot as symbolist पर अपना प्रस्तुतिकरण पावर पाइन्ट पर ही अपने Seamus Heaney पर अपने विचार व्यक्त किए।
सत्र के अन्तिम चरण तक पहुंचते हुए समापन हेतु छात्राओं ने अपना अनुभव साझी किए तथा इस सेमिनार सत्र को मील का पत्थर बताया।
प्राचार्या डॉ० मंजु लता छिल्लर ने छात्राओं को वचन दिए तथा प्रेरणा से ओतप्रोत को आगे बढ़ने हेतु प्रेरक अमूल्य सुझाव दिए।
विभागाध्यक्षा डॉ० अरुणा शर्मा ने सत्र की सफलता का श्रेय आभा शुक्ला कौशिक को दिया, जिन्होंने छात्राओं को सफलता के सूत्र परिश्रम एवं समर्पण को दिया तथा मजू लता छिल्लर जी के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में सदैव कार्य करने के लिए तत्पर रहने की इच्छा जताई।
इस सेमिनार सत्र का समापन सदभावना प्रेम, समर्पण एवं छात्राओं को आगे बढ़ने के सन्देश के साथ हुआ तथा भविषा में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन और भी उत्साह के साथ करने का प्रण लिया। यह अंग्रेजी विभाग का छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय को नयी उचाइयों पर ले जाने का प्रयास फलीभूत हुआ। इस आयोजन में डॉ० अलका सिंह एवं मीनू कश्यप का भी योगदान रहा।