HapurNewsSimbhaoliUttar Pradesh
आर्थिक तंगी के कारण युवक ने जहर खाकर दी अपनी जान
हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव फरीदपुर सिंभावली निवासी युवक ने आर्थिक तंगी और पत्नी से हुए विवाद के बाद जहर खाकर जान दे दी। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक राहुल पुत्र विजेंदर ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि ऑटो चलाने से घर का खर्चा नही चल पा रहा था। इसको लेकर रोजाना पत्नी से झगड़ा होता था। बुधवार को भी इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद होने के बाद युवक ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।
11 Comments