आरती गुप्ता बनी भारत विकास परिषद सृजन शाखा की तीज क्वीन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड के कल सम्पन्न हुए हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में श्रीमति आरती गुप्ता जी तीज क्वीन चुनी गई।जिनको सृजन शाखा की महिला सयोजिका श्रीमति संध्या अग्रवाल ने क्राउन पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सृजन परिवार की महिलाओं ने सावन मास की हरियाली तीज के गाने गाए और नृत्य प्रस्तुत करके तीज महोत्सव मनाया।
कार्यक्रम में रजनी बंसल,रोमा अग्रवाल,निशा गोयल,रूबी सिंघल,पूनम गोयल,नीतू जैन,शिल्पी गर्ग,राधा अग्रवाल,निधि बसंल,अमिता अग्रवाल,भावना अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,अंशिका कंसल,मीनू जैन,रुचिता गर्ग,शिवांगी आर्य,नेहा बंसल,संध्या अग्रवाल,रीना बंसल,शिखा गोयल,आरती गुप्ता,रचना जिन्दल,तनु गोयल सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
10 Comments