आयुष्मान कार्ड से रुपयें लेनें के बाद भी नहीं किया इलाज, सीएमओ ने बैठाईं जांच
हापुड़ । आयुष्मान पैनल से जुड़े शहर के एक निजी अस्पताल ने आयुष्मान कार्डधारक घायल महिला का इलाज करने से मना कर दिया और महिला के पति से 3500 रुपये भी ले लिए गए। जिसके बाद घायल महिला के पति ने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
सीएमओ को दिए शिकायत पत्र में विनोद कुमार ने बताया कि 9 जून को उनकी पत्नी सरला शर्मा को खंभे से चोट लगने के कारण शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। उक्त अस्पताल आयुष्मान पैनल से जुड़ा हुआ है। वहां उन्होंने घायल पत्नी का इलाज करने की प्रार्थना की, लेकिन अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्डधारक महिला का इलाज करने
से मना कर दिया। आरोप है कि महिला से 3500 रुपये भी ले लिए गए। आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज नहीं किया गया। घायल महिला के पति ने सीएमओ को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आयुष्मान के कार्ड से इलाज नहीं करने की शिकायत मिली है। अस्पताल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे। – डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़