News
आबकारी विभाग की मिलीभगत से हापुड़ में ब्लैक में बिक रही है जमकर शराब,मदिरा प्रेमी निराश

आबकारी विभाग की मिलीभगत से हापुड़ में ब्लैक में बिक रही है जमकर शराब,मदिरा प्रेमी निराश
हापुड़। आबकारी विभाग की लापरवाही व मिलीभगत के चलते होली पर जमकर ब्लैक में शराब बिक रही है। जिससे मदिरा प्रेमी निराश हैं।
थाना हापुड़ देहात गढ़ फाटक के पास शराब के ठेके पर बेची जा रही दो दिन से ब्लैक से शराब , हापुड़ देहात थाने पुलिस ने की जांच, ग्राहकों द्वारा पूछने पर बताया कि 70 का शराब का पव्वा ₹80 में बेचा जा रहा है, और थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक व्यक्ति को पड़कर अपने साथ ले गई।