News
आनंद विहार, अशोक कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी सहित जनपद में 12 कोरोना मरीज मिले
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के हापुड़ में आनंद विहार, अशोक कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी सहित 12 कोरोना मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के
आनंद विहार में एक , अशोक कॉलोनी में एक , आवास विकास कॉलोनी में एक , अर्जुन नगर में दो,सराय चांद खा में एक, मुबारकपुर में एक, डोरी में एक, छतरपुर में एक, पिलुखवा के दिनेश नगर पिलखुवा से एक कोरोना मरीज है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
6 Comments