आधी रात को पुलिस की चली गोलियां, दो लुटेरें पुलिस की गोली से हुए घायल,लूट का पर्दाफाश
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक दिन पहलें हुई लूट का पर्दाफाश कर हापुड़ पुलिस ने आधी रात को मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। जिनके कब्जे से लूटे हुए 30500 रु. नगद, 2 मोबाइल फोन,बैग,मोटरसाइकिल, तंमचें बरामद किए।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बाबूगढ़ में एक दिन पूर्व बदमाशों ने होटल के पास से एक डाक्टर से लूटपाट की थी। बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान मंगलवार आधी रात को बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश गौतमबुद्धनगर निवासी संदीप व बुलन्दशहर निवासी सलीम को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश नोएड़ा निवासी राहुल फरार हो गया।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने ने ही डाक्टर के साथ लूटपाट की थी। पुलिस ने लूट के 30500 रू,मोबाइल, बाईक व अन्य सामान बरामद किया।इसके अलावा भी बदमाशों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस मौकें पर एएसपी सर्वेश मिश्रा ,सीओ सिटी वैभव पांड़ें व थाना प्रभारी सत्येन्द्र प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।
9 Comments