आठ माह से थानें में सीज बाईक को लेनें के लिए चक्कर काट रहा है पीड़ित, थानें से गायब हुई बाईक
गढ़मुक्तेश्वर। चौपला पर चेकिंग के दौरान क्षमता से अधिक सवारी बैठने के मामले में पुलिस ने एक बाइक को सीज कर कोतवाली पहुंचा दिया गया था, जो कोतवाली परिसर से गायब है। इस संबंध में पीडि़त ने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव पावटी निवासी विशाल सिद्धू ने बताया कि जुलाई 2022 में उसकी बाइक पर तीन युवक सवार होने के मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया था। जिसके बाद सीज की कार्यवाही करते हुए बाइक को कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया था। पीडि़त ने बताया कि 25 अगस्त 2022 को वह हापुड़ न्यायालय से बाइक को रिलीव कराने के आदेश कराकर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसकी बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक कोतवाली परिसर में नहीं मिली।
पुलिस ने पीडि़त को बाइक की तलाश करने की बात कहकर वहां से भेज दिया। पीडि़त ने बताया कि वह कुछ दिन बाद फिर कोतवाली में बाइक लेने के लिए पहुंचा, जहां करीब दो घंटे बाइक तलाशी गई, लेकिन बाइक बरामद नहीं हो सकी। अगस्त माह से लेकर फरवरी आ गई है। अब तक बाइक नहीं मिली है।
इस संबंध में पूर्व में आरोपी हेड कांस्टेबल विनोद ढाका पर कार्यवाही की गई थी, जो वर्तमान में निलंबित है। संबंधि तमामले में जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। गायब बाइक की तलाश कराई जायेगी। – सोमवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
6 Comments