आचार संहिता का उल्लंघन, खलल, दुष्प्रभावित करने वालों पर के विरुद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही – जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा

हापुड़। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैंप की समुचित व्यवस्था रहे। आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल शौचालय एवं छाया के लिए टेंट की व्यवस्था कराए। उन्होंने कहा कि वे अपने -अपने मतदान स्थलों पर सभी प्रकार की व्यवस्था करे ले। लोगों से बातचीत कर संवेदनशीलता का आकलन कर ले।

डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी अधिकारी बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। निकाय निर्वाचन में आचार संहिता का उल्लंघन, खलल,दुष्प्रभावित करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्यवाही।

इस अवसर पर सीडीओ प्रेरणा सिंह, एडीएम संदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version