आकाश हत्याकांड का खुलासा ,प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी हत्या
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में मिलें आकाश की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की।
जानकारी के अनुसार गत् 26 नवम्बर को थाना बाबूगढ़ क्षेत्र बछलौता बाईपास के पास खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त आकाश उर्फ छोटू पुत्र मौकम सिंह के रूप में हुई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।
थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा आकाश हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों मनीष उर्फ मिन्टू पुत्र धर्मवीर सिह व रोबिन पुत्र वेदप्रकाश निवासी वेनीपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर को कुचेसर चौपला रोड से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, तमंचा मय खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार मनीष उर्फ मिन्टू ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरे गांव की एक लडकी है जिसे मैं प्यार करता था। उसकी शादी आकाश उर्फ छोटू से तय हो गयी थी, जिसके कारण उसने मुझसे बात करना बन्द कर दिया था। इसी बात को लेकर मैंने अपने साथी राबिन के साथ मिलकर आकाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
5 Comments