आईफ्लू के चलते दो स्कूलों में आयोजित किया
नेत्र परीक्षण शिविर ,1400 बच्चों की जांच कर वितरित की आई ड्राप
हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ मुख्य शाखा के द्वारा आईफ्लू से निजात पाने के लिए आज दो विद्यालयों में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए गए,
जिसमें अपने जाने पहचाने डॉक्टर राजेश्वर सिंह , डॉक्टर जितेंद्र रंजन , एवं आई हॉस्पिटल एंड लेजर सेंटर के डॉक्टर नीतीश शर्मा एवं डॉ मनू शर्मा ने लगभग 1400 बच्चों का नेत्र परीक्षा कर आवश्यकतानुसार I drop दी एवं चश्मा का नंबर भी दिया जिनको फ्री चश्मा बनवाए जाएंगे,
इन सभी चिकित्सकों का परिषद परिवार की ओर से एवं विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
विद्यालय परिवार के डायरेक्टर सुनील कांत अहलूवालिया, प्रधानाचार्य श्रीमती पारुल शर्मा, श्रीमती विमला पॉल श्रीमती रेखा तोमर, श्रीमती अलका सैनी एवं अन्य स्टाफ का अंग वस्त्र भेट करके स्वागत किया,
विद्यालय परिवार की ओर से समस्त परिषद परिवार के सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती आंचल गर्ग, सचिव कपिल सिंगल वरिष्ठ सदस्य विजेंद्र कुमार गर्ग, मिथिलेश गर्ग, धीरज गर्ग, अनिल जैन आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।