आईआईए 23 जुलाई को लगायेगा इंडस्ट्रियल एरिया में कावडिय़ों के लिए कावंड़ शिविर

हापुड़। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोशिएशन हापुड़ चैप्टर की एक बैठक का आयोजन चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।

मिटिंग में सभी के आराध्य भगवान शंकर जी की सेवा मे काड लाने वाले सभी भक्तो के विश्राम एवं सेवा के लिये 23 जुलाई को दोपहर 2 बजे एक कावंड कैम्प के उद्‌घाटन का समय निश्चित हुआ ।

मीटिंग में प्रदूषण नियंत्रण के लिये सभी उद्यमियो को जागरूक किया गया एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति सर्टिफिकेट लेने के लिये आवश्यक नियम तरीके एवं जरूरी प्रपत्रों के बारे में भी चर्चा की गई। जिससे उद्यमियों का अनावश्यक ज्यादा समय ना लगे एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा उद्यमियों का शोषण न किया जा सके । मिटिग में शान्तनु सिंघल,पवन शर्मा , सतीश बंसल ,धीरज सोनू चुग, अशोक छारिया, अतुल गोयल लवलीन गुप्ता, निर्मित गोयल, महेन्द्र बंसल, अनमोल गोल, तन्मय मित्तल, अक्षय अग्रवाल, मोहित जैन न अन्य उद्यमी शामिल हुए थे।

Exit mobile version